गलत UPI ट्रांजेक्शन हो जाने पर क्या करें
By- Gadgetblunder
कई बार जल्दबाजी मे हम UPI से पैसा ट्रांसफर करते समय गलत अकाउंट मे पैसे भेज देते है ।
लेकिन अब आपको घबराने की कोई जरूरत नही है ।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फोलो करने होगे ।
सबसे पहले आपको ट्रांजेक्शन के बाद आने वाले मैसेज से PPBL नबंर/ट्रांजेक्शन ID को नोट कर लेना है ।
आपको ट्रांजेक्शन होने के 24 घटें के भीतर अपने बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना होगी ।
इसके अलावा आपको एक अप्लिकेशन अपनी बैंक शाखा मे भी जमा कराना होगा ।
ओर यदि फिर भी आपको कोई परेशानी हो तो आप bankingombudsman.rbi.org.in पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है ।
क्या सच में 1 अप्रैल 2023 से 2000 रुपये से अधिक UPI पेमेंट पर चार्ज लगेगा ?
ऊपर करें