गूगल मैप्स पर जल्द आ रहे हैं दो नए फीचर्स

By- Gadgetblunder

गूगल मैप्स में एक नया इंडिकेटर फीचर आने वाला है जिससे किसी जगह को खोजना और भी आसान हो जाएगा | 

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। 

अभी तक जब हम किसी लोकेशन पर पिन लगाकर उसके अगल-बगल कोई और जगह देखने का ट्राई करते थे तो पिन हट जाता है  

ओर हमे उस लोकेशन को दोबारा खोजना पङता है । 

और कई बार यह काम बङा इरिटेटिंग लगता है । 

लेकिन अब जिस लोकेशन को आप सर्च करेंगे वो प्राइमरी लोकेशन के रूप में मैप पर pinned रहेगी और मैप को घुमाने पर भी पिन एक स्थान पर फिक्स रहेगा। 

मैप में इधर-उधर जाने पर यूजर्स जैसे ही इंडीकेटर को टैप करेंगे पिन सेंटर में आ जाएगा। 

दूसरा फीचर है Immersive view जिसके जरिए आप किसी भी लोकेशन के आस-पास का वेदर, ट्रैफिक और स्ट्रीट व्यू देख सकते हैं | 

यह फीचर AI और कंप्यूटर दृष्टि की मदद से  स्ट्रीट व्यू और हवाई तस्वीरों को जोड़कर स्थानों के 3 डी फोटो बनाती है | 

7 Truecaller features  Android users  should not miss