Paytm UPI Lite क्या है, और इसे कैसे एक्टिवेट करें

By- Gadgetblunder

Paytm ने अपनी नई व फास्ट UPI Lite सर्विस लॉन्च कर दी है जिसमें ट्रांजैक्शन कभी भी फेल नहीं होगा | 

UPI Lite एक डिजिटल खाता है जिसे उच्च मात्रा में होने वाले कम मूल्य के लेनदेन की सुविधा के लिए डिज़ाइन किया गया है | 

इस सर्विस से यूजर्स छोटे मोटे UPI ट्रांजैक्शन बिना UPI पिन के कर सकते हैं | 

Paytm UPI Lite से यूजर्स एक क्लिक में रियल टाइम में पेमेंट कर सकते हैं | 

Paytm UPI Lite से रोजाना ₹4000 और एक बार में केवल ₹200 तक का लेन देन कर सकते हैं | 

Paytm ऐप के होम पेज पर आपको "UPI Lite: Set up Now" का ऑप्शन मिल जाएगा | 

अब आपको अपना बैंक अकाउंट चुनना है, ओर अपने अनुसार ₹1 से ₹2000 के बीच की राशि पेटीएम लाइट में जोड़ देनी है | 

इसके बाद आप Paytm UPI Lite इस्तेमाल कर सकते हैं, ओर आपको ₹100 का कैशबैक भी मिलेगा | 

गलत UPI ट्रांजेक्शन हो जाने पर क्या करें