WhatsApp ने 45 लाख से ज्यादा अकाउंट बैन किए

By- Gadgetblunder

इन WhatsApp अकाउंट्स को 1 फरवरी से 28 फरवरी के बीच बंद किया गया है 

WhatsApp ने 2021 के सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 4 (1) (डी) के तहत इन अकाउंट्स को बैन किया है | 

आईटी अधिनियम 2021 के तहत हर महीने 50 लाख से ज्यादा यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आईटी मंत्रालय में एक यूजर सेफ्टी रिपोर्ट पेश करनी होती है 

इन अकाउंट्स को यूजर्स की शिकायत के आधार पर बंद किया गया है। 

इनमें से करीब 13 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स को यूजर्स द्वारा रिपोर्ट करने से पहले ही सक्रिय रूप से बैन कर दिया गया 

इस दौरान 12,548 बैन अपीलें की गईं लेकिन व्हाट्सएप ने केवल 495 के खिलाफ कार्रवाई की। 

2023 में WhatsApp में आने वाले 5 नए फीचर्स